
गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। नवाबगंज–मनकापुर मार्ग पर पर्वती गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में धौरहरा घाट, बाबा पुरवा (तरबगंज) निवासी आलोक वर्मा (42) पुत्र तिलकराम और उनकी पत्नी मीना घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दंपती रेहरा बाज़ार स्थित अपने मामा के घर से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे पर्वती गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार अज्ञात युवक मौके से बाइक लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राम मोहन सिंह ने बताया कि पति आलोक वर्मा की हालत अधिक नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।