बिलग्राम सीएचसी में विटामिन-ए सम्पूरण अभियान का शुभारंभ, बच्चों को पिलाई गई खुराक

हरदोई। जनपद के बिलग्राम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को विटामिन-ए सम्पूरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर की। इस अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन-ए दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि विटामिन-ए बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक पोषक तत्व है। इसकी कमी से बच्चों में कुपोषण, आंखों से संबंधित रोग, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र बच्चा विटामिन-ए की खुराक से वंचित न रह जाए।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर विटामिन-ए की खुराक अवश्य दिलाएं और स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में सहयोग करें। अभियान के सफल क्रियान्वयन में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, जो घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन-ए पिलाने के साथ-साथ अभिभावकों को इसके महत्व के प्रति जागरूक करेंगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान एआरओ राजकुमार यादव, अवनेश कुमार, आकाश सिंह, मीना देवी, अर्चना देवी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी ग्रामीणों और अभिभावकों से अभियान को सफल बनाने की अपील की है।