बिलग्राम में अधिवक्ता के पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला, जान से मारने की धमकी

हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खालेपुरवा में सोमवार सुबह अधिवक्ता संतोष कुमार के पुत्र मिहीलाल पर विपक्षी गिरीश, कुलदीप, प्रदीप और शिवम सहित अन्य ने जानलेवा हमला किया। घटना सुबह लगभग 6:30 बजे उस समय हुई जब मिहीलाल अपने खेत बाइक से जा रहे थे।

पीड़ित ने बताया कि पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज की और विरोध करने पर लाठी-डंडों व लात-घूंसों से जमकर पीटा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और भाग गए।

पूर्व में जमीन विवाद को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराए जाने के बावजूद हमलावरों ने इसे मानने से इनकार किया और हमला किया।

संतोष कुमार के अनुसार, वह खुद बिलग्राम तहसील में अधिवक्ता हैं और उनके पुत्र भी उनके साथ प्रैक्टिस करते हैं। घटना से अधिवक्ता समुदाय में नाराजगी फैल गई है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।