दबंगों का कहर: महिलाओं से मारपीट, अवैध निर्माण का आरोप


बिलग्राम (हरदोई)। तहसील क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर में 24 दिसंबर की रात करीब 11 बजे दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि तहसीलदार बिलग्राम न्यायालय से नामांतरण और खतौनी में अंकन होने के बावजूद दबंग कब्जे की नीयत से मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण शुरू कर दिया।
जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो महिलाओं समेत परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की गई। इस घटना में महिला प्रेमलता गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी प्रेमलता के देवर ने डायल 112 पर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस पर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि उनके एक युवक को रात भर मल्लावां थाने में बैठाए रखा गया। इसके बाद शुक्रवार दोपहर पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
पीड़ित अमित पुत्र राकेश निवासी ग्राम करवा, थाना मल्लावां ने अपनी तहरीर में राहुल पुत्र राकेश, राकेश पुत्र जगत, अवधेश पुत्र जगत और जगत पुत्र अज्ञात निवासी गंगा रामपुर, थाना मल्लावां को आरोपी बताया। वहीं पीड़ित पवन पुत्र राकेश ने उपजिलाधिकारी बिलग्राम को शिकायती पत्र सौंपकर अवैध निर्माण रोकने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।