चारा डालते युवक पर दबंगों ने किया हमला, ईंट लगने से एक आंख गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त

हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के मोहल्ला खुर्दपुरा में गुरुवार रात करीब 8 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब अपने मवेशियों को चारा डाल रहे एक युवक पर मोहल्ले के ही दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। घटना में युवक की एक आंख गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसकी मां को भी बचाव के दौरान चोटें आईं।

पीड़ित फैज खान (पुत्र शकील खान) अपने घर के बाहर मवेशियों को चारा डाल रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के सुफील, निसार, अन्ना, हामिद, लईक, वसीम और वकील वहां पहुंचे और बिना किसी पूर्व विवाद के गाली-गलौज शुरू कर दी। जब फैज ने इसका विरोध किया तो सभी सातों आरोपी एकजुट होकर उस पर टूट पड़े।

तहरीर के अनुसार आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों और हाथ-पैर से मारपीट की, इसके बाद ईंटें फेंककर हमला किया। इनमें से एक ईंट सीधे फैज की दाहिनी आंख पर लगी, जिससे उनकी आंख में गंभीर चोट आ गई और फिलहाल उस आंख से दिखना लगभग बंद हो गया है। इसी दौरान फैज को बचाने पहुंचीं उसकी मां रिहाना पर भी आरोपियों ने हमला किया, जिससे उन्हें भी चोटें आईं।

हमले के बाद पीड़ित परिवार दहशत में आ गया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित पक्ष ने बिलग्राम थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने सातों नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।