
सवायजपुर (हरदोई)। बिल्हौर–कटरा हाईवे पर मंगलवार रात को सरसई के पास अज्ञात लुटेरों ने एक ऑटो चालक को बंधक बनाकर 23 बोरी डीएपी खाद लूट ली। लुटेरों ने ड्राइवर को पचदेवरा क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया। बुधवार सुबह पीड़ित चालक के फोन करने पर घटना का खुलासा हुआ, लेकिन पाली और सवायजपुर थाने की पुलिस क्षेत्राधिकार के विवाद में उलझकर जिम्मेदारी से बचती दिखी।
जानकारी के अनुसार, सवायजपुर थाना क्षेत्र के सहिजना गांव निवासी किसान पुष्पेंद्र सिंह ने मंगलवार को गांव के ही ऑटो चालक राजकुमार पुत्र द्वारिका से फर्रुखाबाद से 23 बोरी डीएपी खाद मंगाई थी। देर रात जब राजकुमार खाद लेकर लौट रहा था, तभी सरसई के पास अज्ञात लोगों ने उसकी ऑटो को रोक लिया और उसे बंधक बना लिया। लुटेरे खाद की सभी बोरियां लेकर फरार हो गए।
किसान पुष्पेंद्र ने बताया कि वे पूरी रात ड्राइवर को फोन करते रहे, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। सुबह ड्राइवर ने संपर्क कर बताया कि लुटेरों ने उसके हाथ-पैर बांधकर खाद लूटी और उसे पचदेवरा थाना क्षेत्र के गहबरा गांव के पास फेंक दिया।
सूचना मिलने पर पीआरवी, पाली और सवायजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों थानों ने एक-दूसरे के क्षेत्राधिकार का हवाला देकर कार्रवाई से किनारा कर लिया।
पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने कहा कि “घटनास्थल सवायजपुर क्षेत्र में है,” जबकि रूपापुर चौकी इंचार्ज शिवशंकर मिश्रा का कहना है कि “वारदात पाली क्षेत्र में हुई है और जांच हमारी पुलिस कर रही थी।”
इस खींचतान के कारण न तो रिपोर्ट दर्ज हो पाई और न ही लूटी गई खाद का कोई सुराग मिल सका। meanwhile किसानों में आक्रोश व्याप्त है कि पुलिस की ढिलाई से अपराधी बेखौफ हैं।