बिना पिता-भाई की बिटिया के निकाह में सहयोग को एसएसएन जनकल्याण समिति ने बढ़ाए कदम

हरदोई। शहर में लगातार जनहित के कार्य कर रही सामाजिक संस्था एसएसएन जनकल्याण समिति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसकी सेवा भावना जाति और धर्म से ऊपर है। जरूरतमंदों की सहायता करना ही संस्था का मूल उद्देश्य है। इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब बिना पिता और भाई की एक बिटिया के निकाह के लिए उसकी 60 वर्षीय बुजुर्ग मां मदद की आस लेकर संस्था के पास पहुंची।

बताया गया कि महिला की चार बेटियां हैं, जिनमें से दो का निकाह हो चुका है और तीसरी बिटिया के विवाह को लेकर परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मां की गुहार को गंभीरता से लेते हुए संस्था पदाधिकारियों ने तत्काल संस्था के संस्थापक से संपर्क किया और सहयोग का निर्णय लिया।

संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार सिंह एडवोकेट ने बताया कि हरदोई के मोहल्ला आलू थोक, बावन चुंगी निवासी स्वर्गीय मुनव्वर अली मुन्ना की पुत्री नजमा खातून का निकाह बाराबंकी निवासी मुहम्मद हसीब से होना है। बिटिया की मां द्वारा मदद की अपील किए जाने पर संस्था ने आवश्यक घरेलू सामग्री और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया।

एसएसएन जनकल्याण समिति की ओर से बिटिया को डबल बेड, गद्दा, रजाई, तकिया-चादर, बाल्टी, टब, झाड़ू, क्रॉकरी, चार कुर्सी-मेज, पंखा, प्रेस, गैस चूल्हा, ट्रॉली बैग, गर्म कपड़े, स्वेटर, चावल, आटा बोरी सहित अन्य खाद्य सामग्री और ₹2100 की नकद धनराशि देकर विदा किया गया।

संस्था के इस मानवीय कार्य की क्षेत्र में सराहना हो रही है। अरविंद सिंह ने कहा कि संस्था का उद्देश्य किसी की मदद करते समय जाति या धर्म नहीं, बल्कि उसकी वास्तविक जरूरत को देखना है और यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

इस अवसर पर समाजसेवी एवं दृष्टि दोष विशेषज्ञ कर्ण सिंह राणा, युवा नेता हर्षित मिश्रा, प्रेम गुप्ता, डॉ. सोहिनी द्विवेदी, कु. पूनम सिंह, अजय मिश्र, आशीष, संतोषी वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।