
झांसी/बबीना। झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब बबीना से झांसी जा रही एक पिकअप (UP93 DT 9439) को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिजौली चौकी क्षेत्र में रोका और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वाहन में 10 भैंसें लदी हुई थीं, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उक्त पशुओं को काटने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर वाहन को रुकवाया और कार्रवाई की मांग की। वहीं बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि जानवरों से लदी पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब वाहन स्वामी ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि एक विशेष संगठन के लोग लगातार अवैध वसूली करते हैं, और पैसा न देने पर मारपीट करते हैं। इस शिकायत के बाद पुलिस चौकी में अफरातफरी का माहौल बन गया। दूसरी ओर संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी लिखित रूप से गोवंश ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
तीन भैंसों की मौत की सूचना के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मामला शांत कराया। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं, और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।