झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज यानी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। चंपई सोरेन के साथ उनके बेटे भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई बीजेपी नेता शामिल थे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर चंपई सोरेन का स्वागत किया। इस मौके पर चंपई सोरेन भावुक हो गये। पार्टी में शामिल होने के बाद चंपई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जासूसी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि पत्र के जरिये मैं अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुका हूं। झामुमो में अपमान महसूस करने पर मैंने संन्यास लेने को सोचा था, लेकिन झारखंड की जनता का प्यार देखकर सक्रिय राजनीति में आने का फैसला किया। झारखंड आंदोलन का उतार-चढ़ाव हमने देखा है। मैं सोच चुका था कि मैं उस संगठन में नहीं रहूंगा जिसमें मेरा मान न हो और जहां संगठन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी हो। उन्होंने कहा कि मैं साफ दिल का आदमी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पीछे जासूसों को लगाया जायेगा। जो आदमी झारखंड आंदोलन में संघर्ष किया है। जब उसकी जासूसी होने लगी तो मैंने तय कर लिया कि अब मैं संन्यास की जगह सक्रिय राजनीति में रहकर जनता की सेवा करूंगा।