फायरिंग प्रकरण में भाजपा बूथ अध्यक्ष व बेटे की गिरफ्तारी — आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल

शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टडेर में हुए फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष कमलेश पुत्र बल्कू और उनके पुत्र रमन पुत्र कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 6 नवम्बर को वादी राहुल पुत्र रामदेव निवासी ग्राम शाहाबाद टडेर ने थाने में तहरीर दी थी कि अभियुक्त कमलेश और रमन ने तमंचे से फायर कर उन्हें घायल कर दिया।
थाना शाहाबाद पुलिस टीम — उपनिरीक्षक सोमल राम पासवान, हेड कांस्टेबल जंगबहादुर यादव, हेड कांस्टेबल रामआसरे (पुलिस लाइन हरदोई) — ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
फिलहाल अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

🔹 विवाद की पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार, फायरिंग की घटना से पहले भाजपा नेता कमलेश और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राहुल दीक्षित के बीच विवाद हुआ था।
बताया जाता है कि पहले कमलेश ने राहुल पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिस पर पुलिस ने उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की थी।

इसके अगले ही दिन भाजपा नेता ने भाकियू नेता पर फायरिंग कर दी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
घटना के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और कोतवाली घेराव की चेतावनी दी थी।
बाद में किसान नेताओं ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरदोई से मुलाकात कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
एसपी के आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन टल गया, हालांकि क्षेत्र में तनाव की स्थिति अब भी बनी हुई है।