संवैधानिक मूल्यों को कुचल रही भाजपा: लल्लू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वाराणसी में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा. उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि अजय कुमार लल्लू रविवार को प्रातः वाराणसी के न्याय पंचायत करौना, ब्लाक अराजीलाइन में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में शामिल हुए। उन्होने बैठक में भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में संवैधानिक मूल्यों को रौंदा जा रहा है, प्रतिरोध के खिलाफ उठ रही आवाजों को पुलिसिया ताकत से कुचला जा रहा है।

युवा अपना हक मांगे तो लाठी और जेल, किसान अपना हक मांगे तो लाठी और जेल। यह सरकार विकास की बात कह तानाशाही पर उतारू है। कांग्रेस पार्टी युवाओं और किसानों के हकों को लेकर संघर्ष कर रही है और करती रहेगी।