BJP धर्म जाति, समुदाय की राजनीति नहीं करती- आशा लकड़ा

रांची: झारखंड में राज्य सरकार और रांची नगर निगम के बीच ठन गई है. जेएमएम के लगाए आरोप पर रांची की मेयर आशा लकड़ा ने जवाब देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म जाति या किसी समुदाय की राजनीति नहीं करती है.

कल जेएमएम के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जितने पार्षद उपस्थित थे. उनके इलाकों में कई योजनाओं को शुरू किया गया है, फिर भी जेएमएम समर्थित लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है. पार्षद नगर निगम को जंग का अखाड़ा ना बनाएं.

आशा लकड़ा ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की हितैषी है तो अल्पसंख्यक वार्ड पार्षदों के क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए रांची नगर निगम को फंड आवंटित करें. सिर्फ आधारहीन आरोप लगाकर अल्पसंख्यक वार्ड पार्षदों के क्षेत्र का विकास नहीं किया जा सकता हैं.

रांची नगर निगम की मेयर ने कहा कि मैं सभी पार्षदों से अपील करती हूं कि वह अपने-अपने वार्ड के विकास का खाका तैयार कर राज्य सरकार से फंड उपलब्ध कराने की मांग करें.

वहीं सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार की कार्यकाल के 15वें वित्त आयोग के तहत मात्र 25 करोड़ की राशि निगम को उपलब्ध करवाई गई है.