यूपी में छोटी जातियों के वोट साधने में जुटी भाजपा, 200 जातिगत सम्मेलनों का करेगी आयोजन

बसपा की राह पर बीजेपी? यूपी की 403 सीटों पर आयोजित होगा प्रबुद्ध वर्ग  सम्मेलन - up election bjp bsp sp new strategy yogi keshav maurya ntc -  AajTak

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने जातिगत सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। भाजपा प्रदेश में 200 से ज्यादा इस तरह के सम्मेलन का आयोजन करेगी। जातियों के आधार पर 2 विधानसभा सीट पर भाजपा का 1 जातिगत सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन नवरात्रि के बाद से शुरू होंगे और नवंबर तक चलेंगे। चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है।

जातियों के प्रभाव आधार पर होंगे सम्मेलन

इस पहल से जरिए भाजपा राज्य में राजिनीतिक दल जातिगत आंकड़ों को सभी तरह से अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में कई ऐसी छोटी-छोटी जातियां हैं जिनका पूरे प्रदेश में तो नहीं पर कुछ क्षेत्रों या विधानसभा सीटों पर उनका प्रभाव है। जैसे निषाद, प्रजापति, यादव, सैनी, तेली, कुशवाहा, मौर्य, प्रजापति, कुर्मी, पटेल, चौरसिया, साहू, गंगवार, दर्ज़ी, पाल, विश्वकर्मा, धीमान, जांगिड़, लोधी, मैथिल, नाई , सैन, सविता, स्वर्णकार जैसी तमाम जातियों के सम्मेलन कराए जाएंगे। जिस विधानसभा सीट में जिस जाति का प्रभाव है उस विधानसभा में उस जाति का सम्मेलन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *