पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा को बीजेपी ने दिया तोहफा

पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा ने अभी जल्द ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी तभी भाजपा ने अरविंद शर्मा  को तोहफा देते हुए एमएलसी पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है । सूत्रों का दावा है कि अरविंद शर्मा को मंत्रिमण्डल  की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है ।

अरविंद शर्मा को पीएम के सबसे करीबी में से एक अधिकारी बताया जाता है। अरविंद शर्मा ने पीएम मोदी के साथ सीएमओ से पीएमओ तक काम किया है। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तब अरविंद शर्मा ने 2001 से लेकर 2013 तक उनके साथ मुख्यथमंत्री कार्यालय में काम किया। इसके बाद जब मोदी पीएम बने तो वह अरविंद कुमार शर्मा को अपने साथ पीएमओ लेकर आ गए।

2014 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। इसके बाद उन्हें  प्रमोशन मिला और वह सचिव बने। कोरोना संकट काल में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) की स्थिति काफी खराब हुई तो पीएम मोदी ने अरविंद कुमार शर्मा पर ही विश्वास जताया। पीएम ने शर्मा को एमएसएमई मंत्रालय में सचिव के पद पर भेजा। बता दें की विधानपरिषद चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि 18 जनवरी को है।

बीजेपी ने गुजरात कैडर के रिटायर्ड IAS अरविंद शर्मा का नाम भी इस लिस्टथ में शामिल किया है. यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य को प्रत्याशी बनाया है ।

बता दें कि अरविंद शर्मा ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थामा था। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया था।