लखीमपुर खीरी। 4 नवंबर 2025 — भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने ब्लॉक नकहा के गांव झंडी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार पराली जलाने पर किसानों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन किसानों के असली नुकसान पर उसका मुंह बंद हो जाता है।

राजेंद्र यादव ने कहा कि “सरकार को सैटेलाइट कैमरे से किसानों की पराली तो दिख जाती है, लेकिन चोर-उचक्के और किसानों के नुकसान नहीं दिखते। कारखानों और फैक्ट्रियों से फैलने वाला प्रदूषण सरकार को नजर नहीं आता। यह सरकार किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है और उन्हें कंगाल करने पर तुली है, लेकिन भारतीय किसान संगठन ऐसा कभी नहीं होने देगा।”
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंकज ने कहा कि “बजाज चीनी मिलों पर किसानों के लाखों रुपये बकाया हैं, जिन पर सरकार ध्यान नहीं दे रही। अब संगठन किसानों के साथ मिलकर आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।”
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पांडे ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसान एकजुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करें, वरना यह सरकार किसानों को तबाही की कगार पर पहुंचा देगी। प्रदेश सचिव कामिल उस्मानी ने कहा कि “सरकार में बैठे लोग किसान हित की बात नहीं करते, बल्कि हिंदू-मुस्लिम का राग अलापते हैं।”
लखनऊ मंडल अध्यक्ष सद्दाम रहमानी ने कहा कि इस सरकार में किसान की सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में केवल किसानों का उत्पीड़न हुआ है।
जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “भारतीय किसान संगठन हर मोड़ पर किसानों की लड़ाई में सबसे आगे रहेगा। जिले के किसी भी किसान को अगर कोई समस्या होती है, तो संगठन 24 घंटे उसके साथ खड़ा रहेगा।”
इस मौके पर अंबिका वर्मा, इरफान गाजी (मीडिया प्रभारी), रामजी वर्मा, मनजीत मौर्य (ब्लॉक अध्यक्ष), राकेश यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, अभिषेक पांडे, आनंद पांडे, इकबाल अहमद, शिवम् विश्वकर्मा, रामनिवास मौर्या, अमरीश, गंगासागर, दीपक मौर्या, रामबिहारी, राधेश्याम यादव, सरोज राज, दिवेश राज, मुकेश राज, सत्यपाल यादव सहित भारी संख्या में किसान एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।