लखनऊ: बीजेपी संगठन की बैठक में तिरंगा यात्रा से लेकर स्वच्छता अभियान तक की बनी रणनीति

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अपने संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है। रविवार को लखनऊ में हुई बैठक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाहर निकले तो स्पष्ट संकेत मिला कि पार्टी इस बार भी जनसंपर्क और राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए जनता से गहरा जुड़ाव बनाए रखना चाहती है।

बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी रणनीति और स्वतंत्रता सप्ताह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यह तय किया गया कि 11 और 12 अगस्त को बीजेपी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के नेतृत्व में मंडल स्तर पर भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। इन तिरंगा यात्राओं में जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना और संगठन के प्रति विश्वास मजबूत किया जा सके।

इसके साथ ही 13 और 14 अगस्त को पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े स्थलों और शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाएंगे। यह अभियान न सिर्फ स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देगा, बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धांजलि का माध्यम भी बनेगा।

बैठक में यह भी तय किया गया कि 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान को गति दी जाएगी। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे और तिरंगे वितरण में भी सहयोग देंगे।

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि यह कार्यक्रम केवल दिखावे के लिए नहीं होने चाहिए, बल्कि इनका उद्देश्य लोगों में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जाग्रत करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा की भावना से काम करने वाला संगठन है।

बैठक में प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। संगठनात्मक दृष्टिकोण से यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए पार्टी स्वतंत्रता दिवस के बहाने जनमानस के बीच जाकर अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

इस बैठक से निकली रूपरेखा स्पष्ट करती है कि आने वाले दिनों में बीजेपी संगठनात्मक रूप से सक्रिय रहने वाली है और राष्ट्रभक्ति के भाव को एक बड़े जनअभियान में तब्दील करने की दिशा में काम कर रही है।