बाल-बाल बचे बीजेपी MP मनोज तिवारी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए धड़ाधड़ चुनावी प्रचार में जुटे भोजपुरी गायक व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज बाल-बाल बचे.

मनोज तिवारी जिस हेलिकॉप्टर से जा रहे थे, उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. मनोज तिवारी चुनावी प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट से बेतिया के लिए रवाना हो रहे थे.

सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के लीगल एडवाइजर ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बेतिया एयरपोर्ट पर लैंड करना था लेकिन संपर्क टूट जाने के बाद 40 मिनट तक हेलिकॉप्टर फ्लाई करते रहा.

लेकिन, टेक्निकल रेडियो फेलियर की वजह से मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग अंत में पटना में की गई

उन्होंने बताया कि पहला मौका था जब कोई हेलिकॉप्टर प्रस्थान क्षेत्र के ऊपर आ गया और कई राउंड चक्कर लगाने लगा.

पहले तो एयरपोर्ट अथॉरिटी को कुछ समझ नहीं आया और आनन-फानन में सभी फ्लाइट की आवाजाही को रोक दिया गया.

इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हेलिकॉप्टर में दो लोग मनोज तिवारी और नीलकंठ बख्सी थे.

आपको बता दें कि बीजेपी सांसद और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार मनोज तिवारी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं.

बिहार में जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने की वजह से वो लगातार बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं और कई इलाकों का दौरा भी कर रहे हैं.