डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर भाजपा ने किया संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को संपूर्णानगर चीनी मिल गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलेभर में भाजपा द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला का हिस्सा रहा।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और योगदान पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 1951 में उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर राष्ट्रवादी राजनीति की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध करते हुए “एक देश, एक विधान, एक प्रधान और एक निशान” का नारा दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज किशोर मौर्य और ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान और उनका आदर्श आज भी पार्टी के मार्गदर्शक हैं। संगोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प भी लिया कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में भाजपा की निर्णायक भूमिका रहेगी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार, गौरव गुप्ता, राजेश भास्कर, अंकित गुप्ता, पलविंदर सिंह, सर्वेश मिश्रा समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।