इन आरोपों पर शकुंतला भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आरोप गलत हैं और अगर ये कोई सिद्ध कर दे कि ये सच है तो वे प्रदेश छोड़ देंगी.
भारती ने प्रशासन से मांग की कि इस तरह के आरोप लगाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
- अलीगढ़ की पूर्व मेयर पर आशिया सैफी के गंभीर आरोप
- मुस्लिम लड़कियों के अपहरण और धर्म परिवर्तन का आरोप
- आशिया सैफी की बहन ने घर से भागकर की है हिंदू लड़के से शादी
अलीगढ़. अलीगढ़ में बीजेपी नेता और पूर्व मेयर शकुंतला भारती पर एक मुस्लिम लड़की ने धर्मांतरण करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि शकुंतला भारती ने उसकी बहन का धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी हिंदू लड़के से करा दी है.
हालांकि इन आरोपों पर शकुंतला भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आरोप गलत हैं और अगर ये कोई सिद्ध कर दे कि ये सच है तो वे प्रदेश छोड़ देंगी. भारती ने प्रशासन से मांग की कि इस तरह के आरोप लगाने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
UP के विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
प्रेस कांफ्रेंस करके आशिया सैफी ने BJP नेता पर लगाए आरोप
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट क्षेत्र में गायब हुई एक मुस्लिम लड़की फैजी के हिंदू लड़के से शादी करने के बाद लड़की की बहन ने आशिया सैफी ने प्रेस वार्ता कर पूर्व मेयर शकुंतला भारती पर मुस्लिम लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू लड़कों के साथ शादी करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा आशिया ने पुलिस पर भी मामले में मदद न करने के आरोप लगाए हैं.
विकास दुबे कांड: जय वाजपेई की पत्नी का नाम इस खास लिस्ट में हुआ दर्ज
पुलिस ने आशिया सैफी पर दर्ज किया मुकदमा
आशिया सैफी के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के दौरान ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जिस जगह प्रेस वार्ता हो रही थी उसके मकान के मालिक को पूछताछ के लिए थाना सिविल लाइन ले आई. एसपी सिटी अभिषेक ने बताया पुलिस ने आशिया और उनके साथियों के खिलाफ सिविल लाइन्स में मामला दर्ज करा दिया है. इंस्पेक्टर सिविल लाइंस के मुताबिक आशिया उर्फ नाजिया के अलावा उसके बयान को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी फैजान, मो.नाजिम और सिराज पर एसआई नितिन राठी की ओर से धारा 153 ए, 505, 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोप है कि उसने पुरानी चुंगी पर एक छोटे से कमरे में भीड़ एकत्रित कर यह बयान दिया.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला रूख, बीती रात से हल्की बारिश जारी
क्या है पूरा मामला ?
7 अगस्त से फैजी नाम की लड़की सासनी थाने से लापता हुई थी. बाद में गायब हुई लड़की फैजी ने हिन्दू लड़के से शादी कर ली. उसने खुद आकर ये बात बताई कि वो बालिग है और अपनी मर्जी से उसने शादी है. इस बात के लिए उसके ऊपर किसी ने दबाव नहीं बनाया है. फैजी की बड़ी बहन आशिया ने मामले में इस बात की शिकायत की है कि उसकी बहन को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया है. आशिया ने इस मामले में पूर्व मेयर शकुंतला भारती का नाम लिया है, लेकिन वे इन आरोपों को खारिज कर रही हैं.
जन्माष्टमी पर बिजली आपूर्ति रही बाधित, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
विवादों से है शकुंतला भारती का पुराना नाता
पूर्व मेयर शकुंतला भारती पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रही हैं. इससे पहले वे लव जेहाद को लेकर कई तरह के बयान दे चुकी हैं. भारती ने यह भी कहा था कि राष्ट्रगान न गाने वालों को ये देश छोड़ देना चाहिए. पिछले दिनों हिजाब को लेकर हुए विवाद पर भी उन्होंने कहा था कि वे आरोपी लड़के को लोहे का हिजाब पहनवा सकती हैं.