
आगरा। भारतीय किसान यूनियन, जनपद आगरा के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में किसान नेताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी आगरा से मुलाकात कर प्रदेश के किसानों की वास्तविक समस्याओं से जुड़ा 17 सूत्रीय माँगपत्र सौंपा। इस दौरान किसानों ने ऊर्जा विभाग द्वारा घोषित 25% बिजली मूलधन छूट योजना में किसानों को शामिल न किए जाने पर गहरा रोष जताया।
जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ने कहा कि ऊर्जा विभाग ने 25% मूलधन कटौती योजना लागू की है, लेकिन LMV-5 श्रेणी के किसानों को इससे बाहर रखकर सौतेला व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही संकट में है और योजना से बाहर रखे जाने से उन पर और बोझ बढ़ेगा।
किसान यूनियन ने बैठक में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रमुख माँगों में एमएसपी की कानूनी गारंटी, कृषि ऋण माफी, स्मार्ट मीटर समाप्ति, आवारा पशुओं से फसल सुरक्षा, खाद–बीज उपलब्धता सुधार, नहरों की सफाई-मरम्मत सहित कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।
जिलाधिकारी आगरा ने आश्वासन दिया कि किसान यूनियन की समस्याओं और माँगों को माननीय मुख्यमंत्री के संज्ञान हेतु तत्काल प्रेषित किया जाएगा तथा विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तांतीराम जादौन, कोमल सिंह बघेल, श्यामवीर सिंह चाहर, जयकिशन कटारा, रामेश्वर सिंह, अंशुल सिंह, प्रेमपाल सिंह, जयेंद्र सिंह, फूल सिंह सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।