दुनिया में बहुत सी अजीबो गरीब चीजे देखने और सुनने को मिलती है. क्या आपने पृथ्वी में जिंदा ब्लैक एलियन देखा है, अगर नहीं, तो हम आपको फ्रांस के एक ऐसे व्यक्ति से परिचित करायेंगे, जिसने दुनिया में सबसे अलग दिखने के चक्कर में अपना पूरा हुलिया ही बदल डाला है. असल में उसको शरीर में टैटू बनवाने का बहुत शौक है. लेकिन उसने अपने इस शौक में हद ही पार कर दी. क्या कोई अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने पुरे शरीर को ख़राब कर सकता है. इस शख्स का नाम है एंथनी लोफ्रेंडो, यह फ्रांस का नागरिक है.
एंथनी लोफ्रेंडो 10 साल से अपने शरीर में टैटू बनवा रहे है. अब उनकी उम्र 34 साल है. वह ब्लैक एलियन प्रोजेक्ट के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने अपने शरीर में इतने टैटू बनवा डाले हैं कि उनकी स्किन बिलकुल भी नहीं दिखती है. कभी बहुत सुंदर हुआ करता था ये शख्स, अपनी 10 साल पहली की फोटो शेयर करते हुए भी इसको कोई पछतावा नहीं है. क्यूंकि वह अपने को ब्लैक एलियन के रूप में ज्यादा सुंदर मानता है.
एंथनी लोफ्रेंडो का मानना है कि उसका 62 प्रतिशत ट्रांसफॉर्म हो चूका है और आगे के ट्रांसफॉर्म के लिए वो रुकेगा नहीं, वो अपना पूरा ट्रांसफॉर्म करके रहेगा. उसने पूरा ब्लैक एलियन बनने के लिए नाक, कान और बाए हाथ की दो अंगुली भी कटवा ली है. उसने अपने हाथ की अंगुली इसलिए कटवाई ताकि वो एक पंजे की तरह दिखाई दें. उसने अपनी आँख में भी टैटू बनाए है. ब्लैक एलियन की तरह दिखने के लिए उसने मैक्सिको जाकर विशेष सर्जरी भी करवाई.
एक पॉडकास्ट क्लब 113 में अपने नकारात्मक अनुभव के बारे में एंथनी लोफ्रेंडो ने बताया की लोग उसको देख कर डर जाते है. उसका कहना था कि उसको लोग एक सामान्य इंसान की तरह देखे. लोगो के ऐसे व्यवहार से वह बहुत ही परेशान था. लेकिन लोग डरे भी क्यों ना, उसका चेहरा और शरीर है भी बिलकुल ब्लैक एलियन की तरह. एंथनी लोफ्रेंडो का कहना है कि उनके इस ट्रांसफॉर्म के कारण उन्हें कंही नौकरी नहीं मिल पा रही है.
एंथनी लोफ्रेंडो के इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और बहुत से लोग उनके बॉडी मॉडिफिकेशन में गहरी दिलचस्पी रखते हैं इसीलिए इनकी हर पोस्ट पर नजर बनाएं रहते हैं.