
हरपालपुर, हरदोई। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में विकास खंड के विभिन्न जूनियर स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल पाँच विद्यालयों के बच्चों ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस ज्ञान प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय अरवल के छात्र आयुष ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय लट्ठपूरा के सौरभ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरा की छात्रा पावनी तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिया के छात्र राजन ने चौथा स्थान और उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखापुर नगरिया के छात्र राज ने पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय भान सिंह यादव ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में ज्ञान और आत्मविश्वास दोनों को बढ़ाती हैं तथा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में सहायक सिद्ध होती हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और विजेताओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का वातावरण उत्साह और सौहार्द से भरा रहा।