
अछनेरा। कस्बा स्थित शिव प्रसाद इंटर कॉलेज अछनेरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला।
जूनियर बालक वर्ग में रायभा पी.एम. श्री विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय के कक्षा 7 और 8 के छात्रों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय का गौरव बढ़ा।
विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में ब्लॉक पी.टी.आई. गंगा प्रसाद, साधना उपाध्याय, शिवपाल सिंह, राजवीर सिंह, नकुल, और राजेश चौधरी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई और खेल भावना को बनाए रखने का संदेश दिया गया।