खेल प्रतियोगिताओं की टीमें बनाकर नियमित कराएं अभ्यास : बीईओ सुनील गौड़

खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न

बाराबंकी (देवा)।
शैक्षिक सत्र 2025-26 में खेलकूद गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र सिपहिया में खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) देवा सुनील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला व्यायाम शिक्षिका रीतू पाठक एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका डॉ. शशि सिंह सहित क्षेत्र के सभी खेल अनुदेशक एवं संबंधित शिक्षक शामिल हुए।

बैठक में बीईओ सुनील गौड़ ने कहा कि विकासखंड स्तर की सभी खेल प्रतियोगिताएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार संपन्न कराई जाएं। विद्यालय स्तर पर पहले से ही विभिन्न खेलों की टीमों का गठन कर उनका नियमित अभ्यास शुरू कराया जाए, ताकि बालक-बालिकाएं आगामी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

जिला व्यायाम शिक्षिका रीतू पाठक ने स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत जुलाई के दूसरे सप्ताह से विद्यालय स्तर पर शुरू होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस सत्र में तीरंदाजी, कराटे, शूटिंग, जिम्नास्टिक आदि खेलों की जूनियर बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा के पास आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित), तथा विद्यालय स्तर पर जनरेट की गई यूनिक आईडी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। बच्चों की जन्म तिथि प्रवेश पंजिका के अनुसार सत्यापित होनी चाहिए। जनपद स्तर पर उन्हीं खिलाड़ियों को भेजा जाएगा जिनके सभी दस्तावेज मानकों के अनुसार पूर्ण होंगे।

बैठक में सीबी सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सैय्यद सईदुल हसन हाशमी, मो. एखलाक, ओम प्रकाश यादव, राकेश कौल, डॉ. रुचि सिंह, नीलम लता, नीरज कुमार वर्मा, एआरपी अभिषेक नाग, संध्या कबीर, अनूप कुमार, अंजना मिश्रा, दीपशिखा राय, विवेक कुमार वर्मा, कंचन गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के खेल अनुदेशक उपस्थित रहे।