बीएनएस से संबंधित अभियुक्त चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त ऑटो सहित गिरफ्तार

हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। घटना एक सप्ताह पूर्व की है जब पीड़ित संजीव कुमार पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम तेदुवा थाना मल्लावां ने थाना कछौना में तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ घर जाने के लिए बालामऊ स्टेशन से एक ऑटो में सवार हुए। रास्ते में ऑटो चालक ने वाहन खराब होने का बहाना बनाकर उन्हें उतार दिया और मौके से उनके बैग समेत फरार हो गया।

तहरीर के आधार पर कछौना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी शीबू पुत्र सद्दार निवासी ग्राम मिर्जनापुर थाना कछौना जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद किया गया, जिसमें एक पीले रंग की बोरी, एक मोबाइल फोन, आठ बिछुआ, 2170 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त ऑटो शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।