नई दिल्ली। बीते दिनों बिहार के बक्सर मे जैसा मामला सामने आया था ठीक वैसा ही मामला अब गाजीपुर में सामने आया है। गाजीपुर में गंगा में कुछ लाशें बहती हुई दिखीं जिसके चलते डीएम ने जांच के सख्त आदेश दिए है।
शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा
ठीक ऐसा ही मामला इससे पहले बक्सर में में देखने को मिला था। जहां गंगा नदी में दर्जनों लाशें दिखी जिसके बाद हड़कंप मच गया था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है, मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि यह लाशें उनकी है जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई थी। बक्सर के डीएम ने एक बयान में बताया कि इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
‘यूपी की ओर से लाशें सीमा में आ गई’
यह मामला सामने आने के बाद डीएम एम.पी. सिंह द्वारा कहा गया कि “हमें गंगा में लाशों की जानकारी मिली। हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और एक जांच चल रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कहां से आए थे।” बता दें कि इससे पहले बक्सर के डीएम अमन समीर के द्वारा कहा गया था कि कि “यूपी की ओर से लाशें बहकर सीमा में आ गई है।”