
हरख, बाराबंकी। विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत बोजा में जल्द ही अंत्योष्टि स्थल का निर्माण कार्य शुरू होगा। शासन द्वारा ग्राम पंचायत को पत्र जारी कर इसकी मंजूरी दी गई है।
ग्राम प्रधान सीमा बानो ने प्रधान बनने के बाद ग्रामीणों से यह वादा किया था और अब उनका यह वादा पूरा होने जा रहा है। 25 लाख रुपये की लागत से अंत्योष्टि स्थल का निर्माण कराया जाएगा।
सीमा बानो ने बताया कि चुनाव के बाद से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का व्यापक क्रियान्वयन हुआ है और किसी भी ग्रामवासी के साथ भेदभाव नहीं किया गया। अब ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए दूसरे गांव या दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। नए अंत्योष्टि स्थल पर सभी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
ग्राम पंचायत सचिव बृजेश कुमार ने बताया कि अंत्योष्टि स्थल के निर्माण से गांव के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत बोजा के साथ सुल्तानपुर और गढ़ी राखमऊ में भी अंत्योष्टि स्थल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नए स्थल पर कई आधुनिक सुविधाएँ शामिल की जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों को बेहतर अनुभव मिलेगा।