रायपुर 211 बटालियन के जवान घायल
नई दिल्ली। शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर बम धमाका हुआ है। धमाका सुबह शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। ठीक उस बक्त सीआरपीएफ़ के जवान ट्रेन में चढ़ने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि धमाका ट्रेन में रखे विस्फोटक पदार्थ की वजह से हुआ। दरअसल ट्रेन की बोगी में एक बॉक्स जिसमें विस्फोटक पदार्थ रखा था, वह ट्रेन के फर्श पर गिर गया। जिसके कारण यह धमाका हुआ। धमाके में सीआरपीएफ़ के छह जवान घायल हुए हैं। साथ ही एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू जा रही थी ट्रेन
आपको बता दें कि रायपुर 211 बटालियन के जवान एक स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे। इसी ट्रेन के डिब्बे में ग्रेनेड रखा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ़ के सीनियर अधिकारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।