नई दिल्ली। कोरोना की विस्फोटक स्थिति दस्तक दे चुकी है । जिसे देखते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन पर अपनी भारत यात्रा कैंसिल करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।
25 अप्रैल को भारत आने वाले हैं जॉनसन
बतादे कि बोरिस जॉनसन 25 अप्रैल को भारत आने वाले हैं। ब्रिटेन में विपक्ष उनसे सवाल भी कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए ऑनलाइन बैठक क्यों नहीं कर सकते हैं? बता दें कि अगर बोरिस जॉनसन की यात्रा रद्द होती है तो यह इस साल में दूसरी बार होगा। इससे पहले 26 जनवरी को भी कोरोना की वजह से मुख्य अतिथि के तौर पर भी वह नहीं आ पाए थे।
भारत यात्रा रद्द नहीं करना चाहते
खबर के मुताबिक, बोरिस जॉनसन अपनी भारत यात्रा रद्द नहीं करना चाहते हैं। इससे पहले 26 जनवरी को भी जॉनसन की यात्रा रद्द हो चुकी है। दिसंबर 2019 में ब्रिटेन के आम चुनावों के बाद यूरोप के बाहर ब्रितानी पीएम की यह पहली बड़ी विदेश यात्रा मानी जा रही है।
एक दिन की है यात्रा
बता दें कि बोरिस जॉनसन पहले ही अपनी यात्रा को छोटा कर चुके हैं। डाउनिंग स्ट्रीट ने भी इसकी पुष्टि की है कि कोविड संक्रमण के चलते यूके पीएम ने अपनी यात्रा को सिर्फ एक दिन-26 अप्रैल तक का कर दिया है।