
लखनऊ, 3 अगस्त। अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा 23वां मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह लखनऊ के चारबाग स्थित रविन्द्रालय में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस गरिमामयी आयोजन में कुल 400 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी. अवस्थी, महामंत्री देवेंद्र शुक्ल, प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, संरक्षक कर्नल दया शंकर दुबे, गंगा चरण पांडेय समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

मीडिया प्रभारी अर्जुन द्विवेदी और हरिश्चंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा हर बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एक-एक छात्र एवं छात्रा तथा 6 उदीयमान विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान देने वाले सुधांशु शुक्ला, प्रवीण वाजपेई, प्रो. शशि मिश्रा, जे.पी. पांडेय, मीनू तिवारी, कर्नल अरविंद शुक्ला, छावनी परिषद उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, पंकज दीक्षित, रामरूप ‘पप्पू’ यादव आदि को भी अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मंत्री अशोक बाजपेई, पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, रक्षामंत्री प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, पूर्व जस्टिस डी.के. त्रिवेदी व रंगनाथ पांडेय, भाजपा नेता व समाजसेवी अजय त्रिपाठी ‘मुन्ना’, आईआरसीटीसी एमडी अजीत सिन्हा, प्रसिद्ध चिकित्सक राकेश शुक्ला समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संचालन एवं व्यवस्थापन में दिनेश चंद्र अवस्थी, शेषमणि दुबे, कोमल द्विवेदी, आशुतोष मणि त्रिपाठी, पी.के. मिश्रा, नवनीत ओझा, पवित्र सिंह, रीतू तिवारी, कमलेश बाजपेयी, कुसुम पाठक आदि की प्रमुख भूमिका रही।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सरोजिनी शुक्ल और रमेश चंद्र बेरी ने एक-एक छात्र-छात्रा को साइकिल प्रदान कर उनकी शिक्षा यात्रा को प्रोत्साहित किया।