ब्रज की छोटी काशी बटेश्वर में मेले की तैयारियाँ तेज़ — पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने किया निरीक्षण

18 अक्टूबर से शुरू होगा ऐतिहासिक श्री बटेश्वर नाथ मेला, एक करोड़ की घोड़ी बनी आकर्षण का केंद्र

📍 बाह/बटेश्वर (आगरा)।
प्राचीन तीर्थधाम श्री बटेश्वर नाथ मेला, जिसे ब्रज की छोटी काशी कहा जाता है, की तैयारियाँ इस समय पूरे जोरों पर हैं। यह ऐतिहासिक मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि लोक संस्कृति, पशु व्यापार और पारंपरिक हस्तशिल्प का भी अद्भुत संगम है।

जिला पंचायत आगरा द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच आज पूर्व विधायक फतेहाबाद डॉ. राजेन्द्र सिंह ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों और साफ-सफाई का जायज़ा लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि उद्घाटन से पूर्व सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली जाएं।

निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने कुछ ठेकेदारों को धीमी कार्य गति पर फटकार लगाई और कहा कि “जनता की आस्था और परंपरा से जुड़े इस मेले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने सदर बाजार क्षेत्र में रखी निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिए ताकि व्यापारियों को दुकान लगाने में कोई असुविधा न हो।

डॉ. राजेन्द्र सिंह ने पशु मेले का भी भ्रमण किया और व्यापारियों से बातचीत की। इस दौरान मेले में आकर्षण का केंद्र एक एक करोड़ रुपये मूल्य की दुर्लभ नस्ल की घोड़ी रही, जिसने आगंतुकों का ध्यान खींच लिया। घोड़ी के मालिक ने गर्व से बताया कि यह उनके परिवार की वर्षों पुरानी नस्ल की पहचान है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र ने जानकारी दी कि मेले में आने वाले संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं। साथ ही, धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी तैयारियों के अंतिम चरण में हैं।

मेला अधिकारी मासूम रज़ा ने बताया कि मेला क्षेत्र को नई पहचान देने और व्यवस्थाओं को और आकर्षक बनाने के लिए सभी विभागों का संयुक्त समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “सुरक्षा के लिए मेला कोतवाल को पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई भी श्रद्धालु या व्यापारी परेशान न हो।”

मेले का भव्य उद्घाटन 18 अक्टूबर को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मेला कोतवाल सतीश कुमार सिंह, धारा सिंह, जिला पंचायत सदस्य महेश कटारिया, भाव सिंह नरवरिया, सहवीर सिंह, शिवकुमार शर्मा, लोकेंद्र जादौन, ध्रुवराज सिंह भदौरिया, सर्वदमन भदौरिया और बीदू भदौरिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह मेला न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था, हस्तशिल्प और ब्रज संस्कृति की जीवंत झलक भी पेश करता है। प्रशासन की तैयारियाँ इस वर्ष मेले को और अधिक भव्य और सुरक्षित बनाने की दिशा में दिखाई दे रही हैं।