ब्रजभाषा फिल्म ‘किरदार’ का पोस्टर विमोचन, 5 नवंबर को होगी रिलीज

किरावली। शांति देवी डिग्री कॉलेज में सोमवार को ब्रजभाषा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किरदार’ का पोस्टर विमोचन बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता कृष्णा यादव, रवि परिहार और वीनू यादव ब्रजबासी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने फिल्म से जुड़े कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि “ब्रजभाषा में बनने वाली ऐसी फिल्में हमारी लोक संस्कृति, बोली और परंपरा को नई पहचान देती हैं।”

‘श्री राधा रानी फिल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता नंदिनी परमार और मुनेंद्र परमार हैं। फिल्म की शूटिंग अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों और वहरावती खास क्षेत्र में की गई है। फिल्म में आगरा के प्रसिद्ध कलाकार देवकांत त्यागी, वीनू यादव, सोनू त्यागी, रॉबिन रावत, राधिका मावई और पूजा यादव सहित कई स्थानीय कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है।

निर्माता मुनेंद्र परमार ने जानकारी दी कि फिल्म ‘किरदार’ आगामी 5 नवंबर को आर चंद्रा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। उन्होंने ब्रज और आसपास के दर्शकों से आग्रह किया कि “ब्रजभाषा को जिंदा रखने के लिए हमें अपने कलाकारों और फिल्मों का साथ देना होगा।”

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्थानीय कलाकार और फिल्म प्रेमी मौजूद रहे। मंच पर ‘जय राधे राधे’ के उद्घोष और ब्रजगीतों की गूंज से माहौल पूरी तरह ब्रजमय हो उठा।