राजधानी लखनऊ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस को सुतली बम, रॉकेट और अन्य विस्फोटक सामग्री की बड़ी खेप मिली। बताया जा रहा है कि यह सभी पटाखे आगामी त्योहारों में खपाने की तैयारी में रखे गए थे।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि त्योहारों से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्त कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे पूरे सप्लाई नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।