नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल माह के अंत में भारत यात्रा पर आएंगे। इससे पूर्व, जनवरी माह में कोरोना के चलते उनकी यात्रा रद्द हो गई थी।
जनवरी में यात्रा कर दी रद्द
विदित हो कि, ब्रिटेन के पीएम गणतंत्र दिवस पर भारत यात्रा पर आने वाले थे। कोरोना के फैलाव के कारण उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी। अब, पुनः उनकी यात्रा के बारे में एक आधिकारिक बयान आया है।
दौरे पर ब्रिटेन के सहायक विदेश मंत्री
ब्रिटेन के सहायक विदेश मंत्री (दक्षिण एशिया) लॉड तारिक अहमद भारत दौरे पर हैं और उन्होंने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से द्विपक्षीय मामलों पर विचार-विमर्श किया था।