![](https://www.amarbharti.com/wp-content/uploads/559285-dotasra.jpg)
जयपुर । (भाषा) राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को संसद में पेश आम बजट को ‘कॉरपोरेट घरानों’ का बजट बताया।
उनके मुताबिक बजट में अर्थव्यवस्था की दशा सुधारने के लिए कोई दिशा नहीं है।
आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में डोटासरा ने ट्वीट किया,‘‘मोदी सरकार जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। आज जो बजट पेश किया है वो ‘आम बजट’ नहीं ‘कॉरपोरेट घरानों’ का बजट है। अर्थव्यवस्था की दशा सुधारने के लिए सरकार के पास ठोस दिशा नहीं है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ राजकोषीय घाटे के आंकड़े बता कर सरकार सब-कुछ बेचने में लगी है। बजट में मध्यम वर्ग की उपेक्षा की गई, आयकर ‘स्लैब’ में छूट नहीं दी गई उल्टा भविष्य निधि से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स का बोझ बढ़ा दिया। गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी को घटाकर ना के बराबर कर दिया है।’’
डोटासरा के कहा,‘‘इस बजट में राजस्थान को क्या मिला ये हमारे 25 सांसद बताएंगे जिनको प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीद से जीताकर दिल्ली भेजा है।’’