लाखों रुपए के जेवर व नगदी लेकर हुए फरार
यूपी के बांदा में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें यह भी नहीं दिखाई देता की हम जिस घर में चोरी कर रहे हैं वह घर आम जनता का है या फिर किसी पुलिस के अधिकारी का है अब सोचने वाली बात यह है कि जनपद के पुलिस कंट्रोल रूम मैं आर एस आई के पद पर तैनात पुलिसकर्मी के घर में ही चोरों ने हाथ साफ करने का काम किया है आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत गूलर नाका मोहल्ले का है जहां अशोक कुमार नाम का पुलिसकर्मी अपने ससुराल में रहता था क्योंकि वह पुलिसकर्मी बांदा जनपद में ही तैनात था बीते दिनों बबेरू तहसील के सिमोनी गांव में मेला लगने की वजह से उसकी ड्यूटी वहां पर लगाई गई थी उसी दौरान चोरों ने सुना घर पाकर विगत 17 दिसंबर 2020 को घर का ताला तोड़कर घर में रखें सोने चांदी के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित के द्वारा संबंधित घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर आज पीड़ित पुलिसकर्मी अशोक कुमार के द्वारा आईजी रेंज चित्रकूट धाम मंडल के कार्यालय जाकर अपनी समस्या को बताने का काम किया गया है उन्होंने बताया कि चोरों के द्वारा मेरे घर से लगभग 22 लाख रुपए की संपत्ति को चुराने का काम किया गया है जिसमें सोने और चांदी के जेवर व ढाई लाख रुपए नगद उन चोरों के द्वारा ले जाने का काम किया गया है।