बुधवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई

#एशियाई शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर घरेलू शेयर बाजारों में भी बुधवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई।

 

11,300 अंक से ऊपर निकल गया

शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,300 अंक से ऊपर निकल गया।

 

4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज

कारोबार के शुरुआती दौर में बीएसई सेंसेक्स 114.99 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 38,607.94 अंक पर जबकि एनएसई का निफ्टी 32.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,333 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान सेंसेक्स में लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, सन फार्मा, लार्सन एण्ड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी बढ़त रही।

 

बाजार में शुरुआत सकारात्मक

इसके विपरीत इन्फोसिस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिन्द्रा गिरावट वाले शेयरों में रहे।

 

वॉल स्ट्रीट गिरकर बंद

शेयर कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार में शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई। वैश्विक शेयर बाजारों के रुख को देखते हुये ऐसा हुआ। अमेरिका के फेडरेल रिजर्व की नीतिगत बैठक के परिणाम से पहले बाजारों में बेहतर उम्मीद का माहौल है।

शंघाई, हांग कांग और सोल के बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। हालांकि, टोक्यो शेयर बाजार लाल निशान में रहा। कल के कारोबार में अमेरिका का वॉल स्ट्रीट गिरकर बंद हुआ।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 43.66 डालर प्रति बैरल पर रहा।