बुजुर्ग महिला का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचे के साथ दबोचा गया आरोपी

रुनकता / आगरा। दिवाली की रात बुजुर्ग महिला की हत्या कर फरार हुआ आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात रुनकता निवासी 70 वर्षीय फिरदौस की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या करने वाला आरोपी इमरान उर्फ ‘नोक’ महिला का ही पड़ोसी था। बताया जा रहा है कि बच्चों के मामूली विवाद को लेकर उसने यह जघन्य वारदात की थी।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात खड़वाई चौराहे के पास उसकी मौजूदगी की खबर मिली।

रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा ने टीम के साथ घेराबंदी की, तो खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली इमरान के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया और कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए।

घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से इलाके में भय का माहौल खत्म हुआ है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की साजिश में कोई और शामिल था या नहीं।

मामले की जांच एसीपी सिकंदरा के पर्यवेक्षण में जारी है।