
आंवलखेड़ा। खांडा क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल नगला जोहरी में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के लिए भव्य कैरियर मेले का आयोजन किया गया। मेले में डॉक्टर, पुलिस अधिकारी और पत्रकारों ने विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं और भविष्य की चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों ने चार्ट प्रस्तुत किए और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. अपर्णा यादव, चौकी प्रभारी आंवलखेड़ा चंद्रभान सिंह और प्रधानाचार्य डॉ. केशव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए चार्ट का अवलोकन कर उनकी सराहना की।
विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पंख पोर्टल प्रभारी जय प्रकाश ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. केशव कुमार ने शिक्षा की महत्ता और सतत अध्ययन पर जोर देते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि डॉ. अपर्णा यादव ने मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी पढ़ाई, प्रवेश प्रक्रियाओं और करियर संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में पंख पोर्टल प्रभारी जय प्रकाश, तेजपाल सिंह, सदीप सिंह, बबीता सिंह, अल्पना निमेष, डॉ. निधि, डॉ. लकी यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहीं।