राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कैरियर मेले का आयोजन

आंवलखेड़ा। आवलखेड़ा स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कैरियर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को सफलता के मंत्र दिए गए और विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैरियर के विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई।

मेला क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य अर्चना पोरवाल ने बताया कि मेले में विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिससे छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।

मुख्य आकर्षण:

छात्रों द्वारा स्वनिर्मित मॉडल प्रदर्शित किए गए, जो विभिन्न व्यवसाय और कैरियर विकल्पों को दर्शाते थे।

विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए शिक्षित होकर समाज में योगदान देने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा, “एक शिक्षित बेटी दो परिवारों का कल्याण करती है। इसलिए छात्रों को शिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने कैरियर बनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।”

कार्यक्रम का संचालन दीक्षा शांत एवं नोडल अधिकारी नीरज यादव ने सफलतापूर्वक किया। इसके अंतर्गत छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल भी प्रदान किए गए।

उपस्थित लोग:
प्रधानाचार्य अर्चना पोरवाल, डॉ. यशोधरा शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. केशव कुमार, डॉ. महेश चौधरी, मुकेश सरपंच, चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह, विद्यालय की छात्राएं और उनके अभिभावक।