नई दिल्ली। डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती को कथित तौर पर धमकी देने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, अमानतुल्लाह खान ने इससे एक दिन पहले जामिया नगर पुलिस थाने में सरस्वती के खिलाफ ‘धार्मिक अस्थाओं को चोट’ पहुंचाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी।
केस दर्ज, जांच जारी
आप विधायक अमानतुल्लाह ने आरोप लगाया है कि महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। शनिवार को पोस्ट किए गए वीडियो में आप विधायक खान ने कहा था कि, उनका संविधान और कानून में विश्वास है और उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज होगी। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने बताया था कि, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।