अमर भारती : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक छात्र की रैगिंग का नया मामला सामने आया है। दरअसल चर्चा इस बात की है कि पीड़ित छात्र बिहार से है। पीड़ित छात्र का आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट हुई है और उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया।
बता दें कि इसका खुलासा तब हुआ जब छात्र ने दिल्ली के वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वैसे पीड़ित छात्र बिहार का मूल निवासी है और उसने जेएनयू के सेंटर ऑफ जर्मन स्टडीज के बीए के कोर्स में 10 जुलाई को दाखिला लिया था। और महज आठ दिन बाद ही रैगिंग का यह मामला सामने आ गया है।
बताया जा रहा है कि जब आरोपी के पता चला कि पीड़ित छात्र बिहार से है तो यह जानकर उसने उसे भला बुरा कह डाला। साथ ही उसने पीड़ित को धमकाया कि ठीक से रहा करो यह दिल्ली है। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित के साथ पिटाई भी की गई है।
गौरतलब है कि 20 जुलाई को पीड़ित छात्र ने इस बारे में ट्वीट भी किया था, जिसमें उसने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियालो और नित्यानंद राय समेत जेएनयू के वीसी को भी टैग किया। जाहिर है कि इस तरह के मामले पहले भी आ चुके है लेकिन सख्त कानून न होने की वजह के चलते छात्र इस बात का पूरी फायद उठा लेते है।