केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 के रिजल्ट की तारीख की जानकारी दे दी है। बोर्ड ने आज (24 सितंबर 2020) सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में जानकारी दी।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट और यूजीसी के फर्स्ट ईयर एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 के संबंध में लगी याचिका पर सुनवाई चल रही थी।
याचिका में कहा गया था कि कोविड-19 के कारण सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा देर से हुई है। रिजल्ट में भी देर होगी।
UPSC टल जाएगी परीक्षा? सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को भेजा नोटिस
ऐसे में यूजीसी एकेडेमिक कैलेंडर के अनुसार अगर यूनिवर्सिटीज में फर्स्ट ईयर के एडमिशन बंद हो गए, तो करीब दो लाख स्टूडेंट्स का करियर प्रभावित होगा।
जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए सीबीएसई से कहा था कि वह कंपार्टमेंट रिजल्ट का कोई निश्चित समय बताए, ताकि यूजीसी उस अनुसार फैसला ले सके।
DU परीक्षा: दिल्ली से बाहर हैं 50 फीसदी छात्र
इसके जवाब में सीबीएसई ने बताया है कि 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 10 अक्टूबर 2020 या उससे पहले कर दी जाएगी।
वहीं, यूजीसी द्वारा जारी एकेडेमिक कैलेंडर के अनुसार, फर्स्ट ईयर में एडमिशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2020 है।