
लखीमपुर-खीरी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला लखीमपुर खीरी द्वारा भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने किया। उन्होंने एक-एक स्टॉल का निरीक्षण करते हुए बाल वैज्ञानिकों को उनके मॉडल में सुधार के लिए प्रेरित किया। सीडीओ ने आर्टिफिशियल रोबोटिक कम्पैनियन और एलपीजी गैस सेंसर मॉडल पर काम कर रहे छात्रों को तकनीकी सुझाव भी दिए।
प्रदर्शनी में जिलेभर से आए लगभग 90 से अधिक विज्ञान मॉडल और करीब 250 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। प्रमुख आकर्षण में आर्टिफिशियल रोबोटिक कम्पैनियन, मददगार, सेंसर सराउंडिंग, ई-डायपर जैसे नवाचार शामिल रहे। समन्वयक सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद स्तर से चयनित शीर्ष 15 मॉडल दिसंबर में लखनऊ में होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तर पर श्रेष्ठ मॉडल को 50,000 रुपये पुरस्कार और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा पेटेंट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
पुरस्कार सत्र में मुख्य अतिथि धौरहरा के विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने बच्चों की रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि छात्र भविष्य के वैज्ञानिक हैं और ऐसे आयोजनों से उनकी प्रतिभा निखरती है। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों के परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही नए आविष्कार संभव हो पाते हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—
प्रथम: आदित्य वर्मा (पं. दीनदयाल उपाध्याय सवि.मि. इंटर कॉलेज)
द्वितीय: अभितन्व (सेठ एम.आर. जयपुरिया)
तृतीय: वैष्णवी मिश्र (सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज)
सांत्वना: अग्रिम मिश्र (चिल्ड्रन एकेडमी), हर्षित जैसवाल (पॉल इंटरनेशनल)
विजेता प्रतिभागियों को विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार — प्रथम 5000 रुपये, द्वितीय 3000 रुपये, तृतीय 2000 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार 1000-1000 रुपये — प्रदान किए।
प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने एक-दूसरे के मॉडलों से सीखते हुए विज्ञान की प्रयोगात्मक प्रक्रिया को समझा। तकनीकी मूल्यांकन समिति में पॉलिटेक्निक व युवराज दत्त महाविद्यालय के विशेषज्ञ — डॉ. जे.एन. सेठ, सुरेश पटेल, विनयतोष, डॉ. मोहम्मद नज़ीफ — शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्चना वर्मा ने किया।
प्रदर्शनी में उपासना आर्य, अपर्णा सिंह, कृष्णा चंद्रशेखरन, ज्योति सक्सेना सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा जिला विज्ञान क्लब, खीरी के समन्वयक सुनील कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे।