अमर भारती : बाराबंकी। आसरा कालोनियों की मिल रही शिकायत की जांच करने आखिरकार सीडीओ मौके पर पहुँच गई।कालोनी जाने के लिए रास्ता नही था तो कीचड़ के रास्ते से सीडीओ आसरा कालोनी पहुँची।उनके पहुचते ही अधिकारियों कर्मचारियों यहाँ तक ठेकेदारों को पसीना आने लगा।सीडीओ मेधा रूपम बाकायदा एक एक कालोनी व उनके कमरों, शौचालय किचन समेत दीवाल पर लगे प्लास्टर की भी बारीकी से जांच की।
2012 से बन रही कालोनियों की स्थित सही न होने पर उन्होंने डूडा के अधिकारियों कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। अगर 15 दिन के अंदर यह कालोनी कंप्लीट न हुई तो सारा भुगतान रोक के तुम सभी के उपर कार्यवाही होगी। बुधवार को दोपहर सीडीओ अचानक बदोसराय रोड पर बनी आसारा कॉलोनी पहुंच गई। सपा सरकार के द्वारा गरीबों के लिए आसरा आवास निर्माण योजना चलाई गई थी।
अभी तक 7 वर्ष बाद भी कंप्लीट नहीं हो सकी। लगभग 228 आवास डूडा की जिम्मेदारी पर निर्माण होने थे। केंद्र सरकार बदली तो इनका काम ठप से हो गया था। कई बार शिकायत हुई कई जाचं भी हुई लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। सीडीओ का गुस्सा तब सातवें आसमान पर चढ़ गया जब अधिकारियों ने कहा कार्य लगभग पूरा है। तो सीडीओ ने कहा हमें 65% भी नहीं लग रहा जबकि इसका पैसा आपको रिलीज हो चुका है।
यह कार्य 100% कब पूरा होगा जिस पर पीओ ने बताया जनवरी तक हो जाएगा तब सीडीओ ने कहा कि 15 दिनोंं में बचा कार्य नहीं पूरा हुआ कार्यवाही को तैयार रहो। वीडियो कमलेश कुमार को आवास से सड़क तक डामर रोड का स्टीमेट बनवाने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी मनीष राय को समय-समय पर आकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।