
बरहन-आंवलखेड़ा। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, जमाल नगर शाखा ने अपने 115वें स्थापना दिवस (21 दिसंबर 2025) के अवसर पर सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया। शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह राघव के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चमरोला स्टेशन के पास शहीद स्मारक परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बैंक कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक परिसर की सफाई से हुई। इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए नए वृक्ष रोपे गए, जिनकी देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी भी बैंक कर्मियों ने ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान जामपुर बॉबी यादव उपस्थित रहे।
शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह राघव ने बैंक के गौरवशाली इतिहास से लोगों को अवगत कराया और बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक है। उन्होंने बैंक की ग्राहक-केंद्रित सेवाओं, महिला ग्राहकों के लिए कम ब्याज दर पर गृह लोन, सेंट क्वीन बचत खाता जिसमें ₹10 लाख का निशुल्क बीमा उपलब्ध है, और कम ब्याज दर पर वाहन ऋण जैसी सुविधाओं का उल्लेख किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख राजेश गेरा, उप प्रमुख नीरव सिंह, हजारीलाल यादव, प्रवेन्द्र यादव, सौम्या सिंह, नवीन कुमार, राजेश, राहुल यादव, देव यादव और सोनू यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।