
बहराइच।मिहींपुरवा के नैनिहा गुरुद्वारा में चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत की स्मृति में आयोजित अखंड पाठ साहिब का रविवार को समापन हुआ।
विकासखंड नैनिहा में गुरुद्वारा कारसेवा के तहत “सफर ए शहादत” कार्यक्रम में चार दिनों तक शहीदों की याद में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सिक्ख समुदाय के लोगों ने अखंड सेवा, कीर्तन और भजन प्रस्तुत किए।
अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा काला सिंह रहे। उन्होंने शहीदों की बहादुरी और देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। गुरुद्वारे में स्थानीय डेरा सेवक बाबा दर्शन सिंह समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे और सेवा कार्य में भाग लिया।
कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवित रखने का संकल्प लिया।