
जैतपुर। कस्बा थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुरा में मंगलवार की सुबह उस समय मातम छा गया जब गांव में खबर फैली कि एक अधेड़ युवक ने परिवारिक क्लेश से आहत होकर चंबल नदी के पुल से कूदकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही खेड़ा राठौर पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और नदी में तलाश शुरू कराई, लेकिन देर शाम तक शव का कोई पता नहीं चल सका।
जानकारी के अनुसार पहाड़पुर गांव निवासी राजवीर पुत्र स्व. रामसहाय चक का बीते काफी दिनों से अपने बेटों के साथ विवाद चल रहा था। राजवीर की तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, बड़े बेटे रोहित की भी शादी हो चुकी थी जबकि छोटे बेटे आनंद की अभी शादी नहीं हुई थी। सोमवार की शाम को भी राजवीर का बेटों से विवाद हुआ था जिससे वे काफी आहत थे।
ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार की सुबह राजवीर साइकिल से घर से निकले और कुछ देर बाद उन्होंने अपने भाई को फोन कर बताया कि वे चंबल नदी के पुल पर हैं। जब भाई परिवार के साथ पुल पर पहुंचे तो वहां राजवीर की साइकिल, कपड़े और मोबाइल पड़े मिले। चरवाहों ने बताया कि पुल की ऊंचाई काफी अधिक है, हालांकि कूदते हुए किसी ने नहीं देखा लेकिन पानी में किसी के गिरने की तेज आवाज जरूर सुनी गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही खेड़ा राठौर पुलिस थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और देर शाम तक खोज अभियान चलाया गया, मगर सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक ने नदी में कूदने से पहले इसकी सूचना अपने भाई को दी थी। बुधवार की सुबह एक बार फिर गोताखोर शव की तलाश करेंगे। घटना के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।