अमर भारती : राजधानी दिल्ली में शाम के समय बारिश होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही प्रदूषण में भी कमी आने की आशंका जताई जा रही है। जबकि इस बारिश से अब सर्दी के दस्तक देने का पूर्ण अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही बारिश ने एक बार फिर से दिल्ली में लोगों के लिए घरो से बाहर निकलने में मुशकील खड़ी कर दी है।
वैसे बारिश पड़ने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ सकती है। वहीं हमेशा की तरह इस बार भी बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली जिसके कारण आम लोगों को अपने काम से लौटने में मुशकील का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि इस बिन मौसम बारिश में भी लोगो के लिए एक राहत वाली बात है कि इससे बढ़ रहे प्रदूषण को काबू करने में मदद मिल सकेगी। प्रदूषण की समस्या तो दिल्ली में आम है लेकिन इसके स्तर में बारिश की वजह से सुधार आ सकता है। इस प्रदूषण ने अभी तक पूरी दिल्ली और एनसीआर का बुरा हाल कर दिया है। बारिश ने अभी के लिए तो प्रदूषण पर लगाम लगा दी है।
गौरतलब है कि इन दिनो हवा का रुख भी बदला है और इसी के चलते बारिश की संभावना लगाई गई है। अब मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा। तेज बारिश से साफ हवा की भी उम्मीद लगाई जा सकती है। हवा का साफ होना भी दिल्ली जैसे शहर के लिए जरुरी है। बदली हवा और इस तरह के मौसम से अब सभी को संभलकर चलना होगा नहीं तो इसका असर पड़ते देर नहीं लगेगी।