Chani Nattan: पंजाबी सिंगर के घर पर हुई फायरिंग इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहाँ हम है जिम्मेदार देखिये

Chani Nattan: कनाडा में रह रहे पंजाबी सिंगर्स एक बार फिर गैंगवार के निशाने पर आ गए हैं। बीते कुछ महीनों से लगातार कलाकारों पर फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी का है, जिसने संगीत जगत को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने खुद ली है।

Chani Nattan: लॉरेंस बिश्नोई आखिर कैसे करा देता है जेल से फायरिंग देखिये ?

कनाडा में सिंगर्स पर बढ़ती गैंग की धमक ने डर का माहौल पैदा कर दिया है कनाडा में पंजाबी सिंगर्स और उद्यमियों को लेकर गैंगवार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले ही मशहूर सिंगर तेजी कहलों के घर पर फायरिंग की गई थी। उससे पहले कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर तीन बार फायरिंग हो चुकी थी।

इन घटनाओं के बाद अब चन्नी नट्टन का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। पुलिस के मुताबिक, यह हमला कलाकार को डराने और चेतावनी देने के लिए किया गया था।फायरिंग के बाद बिश्नोई गैंग से जुड़े सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उनका मकसद चन्नी नट्टन को चोट पहुंचाना नहीं था, बल्कि उन्हें चेतावनी देना था।

गोल्डी ने कहा कि यह कार्रवाई सिंगर सरदार खेहरा के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर की गई है। गैंग ने साफ कहा कि जो भी कलाकार आगे चलकर खेहरा के साथ काम करेगा या उसके संपर्क में रहेगा, उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

बिश्नोई गैंग ने यह भी कहा कि चन्नी नट्टन के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। गोलीबारी केवल एक “वॉर्निंग सिग्नल” थी। गैंग के मुताबिक, उनका असली निशाना सरदार खेहरा हैं, जिन्हें लेकर वे पहले भी कई धमकियां दे चुके हैं। यह भी बताया गया कि अगर खेहरा ने “सीमा लांघी” तो उन्हें आगे चलकर गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।